सड़क हादसे में मामा-भांजी की मौत, 2 घायल

खूंटी के सोंदारी मोड़ बिरमकेल में हुई घटना

120

खूंटीः खूंटी थाना क्षेत्र के सोंदारी मोड़ स्थित बिरमकेल के पास हुई सड़क हादसे में मामा और भांजी की मौत हो गयी। जबकि अन्य 2 लोग गंभी रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान 25 वर्षीय बिलास भेंगरा, 5 वर्षीय सुष्मिता बरला के रूप में हुई है। जबकि दुर्घटना में 22 वर्षीय किरण होरो और 8 वर्षीय नदया बरला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि यहां से एक मोटरसाइकिल से मामा, भांजी समेत चार लोग गुजर रहे थे। तभी वहां से रफ्तार में एक अज्ञात कार ने इस मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले ली। जिससे मौके पर ही मामा और भांजी की मौत हो गयी। जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। इधर, घटना के तुरंत बाद ही कार सवार फरार हो गया।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने घटना में शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः बंगाल : भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, 3 घायल