पाकिस्तान ने दी भारत को परमाणु हमले की धमकी

पाकिस्तान ने भारत को गीदड़ भभकी

117

नई दिल्ली । हर बार की तरह इसबार भी पाकिस्तान ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा अभद्र बयान के बाद अब वहां की एक मंत्री शाजिया मर्री ने भी भारत पर एटम हमले की धमकी दी। वह इतने पर ही नहीं रूकी बल्कि उसने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी हमला बोला है। उसने कहा कि मोदी की सरकार आने के बाद धर्मनिरपेक्ष भारत हिंदुत्व के नक्शे कदम पर चलता नजर आ रहा है।

यह भी देखें :  CM ममता पर जमकर बरसीं केंद्रीय मंत्री मंत्री स्मृति ईरानी

बिलावल भुट्टो के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही शाजिया मर्री ने भी मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि भारत भूले नहीं कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है। अगर हमें थप्पड़ पड़ा तो पाकिस्तान उसका जवाब थप्पड़ से ही देगा। पाकिस्तान जवाब देना जानता है। पाकिस्तान वह मुल्क नहीं जो एक गाल पर थप्पड़ पड़ने पर दूसरा गाल आगे कर दें।

दरअसल शाजिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के परोक्ष तौर पर पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र कहा जाना बूरी लगी थी। उसने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों को सोची समझी साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें आतंकवाद के साथ जोड़ा जा रहा है, यही नहीं दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है।

उसने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बनने के बाद से धर्मनिरपेक्ष भारत हिंदुत्व के नक्शे कदम पर चलता नजर आ रहा है। आगे उसने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब वहां खून बहाया गया था। हालांकि शाजिया मर्री ने यह बात कबूल कर ली कि पाकिस्तान की सरकारें कभी भी भारत से रिश्ते सुधारने के पक्ष में नहीं रहीं हैं साथ ही उसने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने हमेशा पड़ोसी देश के साथ अमन, दोस्ती, भाईचारगी की बात की है। हालांकि इसके लिए कई बार हमारी पिछली सरकारों ने हम पर तोपों का रुख भी किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया था। उसने कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है’।

इसके बाद उसने कहा, “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। उसने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों भारत के नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।

बिलावल यहीं नहीं रूका बल्कि आगे कहा कि भारत गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतों में विश्वास करता है। भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है।

ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी। इसी के बाद बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए।