सीएम ममता बनर्जी को शेख हसीना ने भेजा उपहार

बांग्लादेश से आया 600 किलोआम

88

कोलकाता: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तोहफे के तौर पर आम भेजा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ ममता बनर्जी के अच्छे संबंध हैं। इसे सभी लोग जानते हैं। ममता और शेख हसीना दोनोंबंगाल के बीच दोस्ती को मजबूत करने कीपहल करती रहती हैं। इस बार उस दोस्ती को मजबूत करने के लिए हसीना ने आम का तोहफा भेजा है।

मालूम हो कि शेख हसीना की ओर से भेजा गया आम सोमवार दोपहर बेनापोल लैंड पोर्ट से होते हुए बंगाल पहुंचा। हालांकि, बांग्लादेश से इस तरह के उपहार नए नहीं हैं।.

पिछले साल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने उपहार के रूप में लगभग एक क्विंटल पॉटेड आम भेजा था।आम पाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेख हसीना को एक धन्यवाद-पत्र भी लिखा था।

इस बीच, ममता अलग-अलग समय पर शेख हसीना को तरह-तरह के तोहफे भेज चुकी हैं।ममता बनर्जी पूजा या ईद के समय बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के लिए साड़ी भेजती रही हैं। बंगाल के उस पार से कभी हिल्सा तो कभी आम की सौगातें आती रहती हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कई बार बांग्लादेश से अपनेमजबूत संबंधको स्वीकार कर चुकी हैंऔर अपनी ओर से पहल भी करती रहती हैं।

शेख हसीना की तरह ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी प्रत्येक साल की तरह इस साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई लोगों को आम भेज चुकी हैं और यह रिश्ता राजनीतिक विवादों से परे होता है।