शुभेंदू की मुसीबत बढ़ीः मानहानि मामले में 1 दिसंबर को कोर्ट में होंगे पेश
ममता बनर्जी और शुभेंदू अधिकारी के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदू अधिकारी (suvendu adhikari) के खिलाफ मानहानि मामले में 1 दिसंबर को अलीपुर कोर्ट ने तलब किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ( Abhishek Banerjee) के पिता अमित बनर्जी की ओर से मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है।
अमित बनर्जी ने शुभेंदू पर आरोप लगाया कि भाजपा नेता जान बूझकर गलत जानकारी देकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा नेता ने एक हजार करोड़ का मुद्दा भी उठाया था। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर जमकर हमला बोला था। जिसके बाद से उनके खिलाफ अलीपुर कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है।
अभिषेक बनर्जी का हाल के दिनों में राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदू अधिकारी के साथ बार-बार जुबानी जंग हो रहा है। राजनीति के क्षेत्र में एक इंच भी जमीन छोड़ने को कोई तैयार नहीं है।
ऐसे में अभिषेक के पिता का शुभेंदू के खिलाफ मानहानि का मामला काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि शुभेंदू अधिकारी पहले टीएमसी के विधायक और ममता बनर्जी के मंत्री थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद वे भाजपा में शामिल हो गये थे।
फिलहाल ममता बनर्जी और शुभेंदू अधिकारी के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर वेस्ट बंगाल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (West Bengal Commission for Protection of Child Rights) की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कमीशन की एडवाइजर अनन्या चक्रवर्ती ने कहा कि आयोग राजनीतिक कारणों से किसी भी तरह बच्चों का उपयोग स्वीकार्य नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक के बेटे के लिए जो टिप्पणी की है, वह बाल अधिकारों के संरक्षण की अवहेलना है।
इसे भी पढ़ेंः मवेशी तस्करी मामलाः अनुब्रत को मंगलवार से पहले ED नहीं ले जा सकता है दिल्ली
उसके लिए उन्हें शोकॉज किया जाता है। ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले ही एक होटल में अभिषेक बनर्जी की पार्टी को लेकर शुभेंदू अधिकारी ने उनके तीन वर्षीय बेटे को लेकर असंवेदनशील ट्वीट किया था। हालांकि अभिषेक बनर्जी ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया था।
इसके बाद बेलियाघाटा थाने में श्री अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी। इसके बाद ही आयोग ने शुभेंदु को शोकॉज करने का फैसला किया।