राज्य सरकार के कर्मचारियों को मई से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

नवान्न से जारी हुई डीए अधिसूचना

52

कोलकाता, सूत्रकार : राज्य बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में वृद्धि की घोषणा की गई थी। नवान्न ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना प्रकाशित की। सरकारी कर्मचारियों को अगले मई से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। इस बार बजट पेश करते हुए राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल दिसंबर में डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। चंद्रिमा ने मुख्यमंत्री की घोषणा को औपचारिक रूप से बजट में शामिल किया। मई से डीए में दुबारा बढ़ोतरी होने पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को कुल 14 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

वहीं, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता है। परिणामस्वरूप, केंद्र-राज्य डीए में बड़ा अंतर है। मई से राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगा।

दिसंबर में सीएम ने कहा था कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी से सरकार पर 2,400 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। बढ़े हुए डीए से राज्य के 14 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा।