TMC युवा प्रदेश कमेटी से हटाया गया सुब्रत बक्शी के बेटे सप्तर्षी का नाम

बुधवार को TMC युवा प्रदेश कमेटी में सप्तर्षी को मिला था पद

85

कोलकाताः एक दिन के भीतर ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नयी युवा प्रदेश कमेटी से सुब्रत बक्शी के बेटे सप्तर्षी बक्शी का नाम हटा दिया गया। सुब्रत बक्शी TMC के प्रदेश अध्यक्ष है। गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को TMC की नयी युवा प्रदेश कमेटी की पूर्ण सूची जारी की गयी थी। इस सूची के मुताबिक कमेटी में 7 सचिवों में सुब्रत बक्शी के बेटे सप्तर्षी का नाम भी शामिल था।

यह पहली बार TMC की किसी कमेटी में सप्तर्षी को पदभार मिला था लेकिन सिर्फ एक दिन के भीतर ही उन्हें पद से हटा दया गया। वहीं, इस कमेटी में औरभी 5 लोगों को शामिल किया गया है। अब नयी कमेटी में सदस्यों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी।

आपको बता दें कि सप्तर्षी के पिता सुब्रत बक्शी 25 वर्ष से TMC के संस्थापक अध्यक्ष पद पर हैं। इसके अलावा, वे TMC के टिकट पर विधायक, सांसद और मंत्री भी बने हैं लेकिन उनके बेटे सप्तर्षी को TMC युवा प्रदेश कमेटी में पदभार देने के सिर्फ एक दिन के बाद ही उन्हें पद से हटा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि TMC की नयी युवा प्रदेश कमेटी में 47 लोगों को शामिल किया गया है। जिनमें TMC के नेता-मंत्रियों के बेटा-बेटी को विभिन्न पदों का दायित्व दिया गया है।

इसे भी पढ़ेः अभिषेक के मेगा शो के खिलाफ कलकत्ता HC में शुभेंदु ने दायर किया मुकदमा

महासचिव पदों में पूर्व वाममोर्चा नेत क्षिति गोस्वामी की बेटी और कोलकाता नगरनिगम की पार्षद वसुंधरा गोस्वामी को जगह दी गयी है। वहीं, प्रदेश की राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के बेटे सौरभ बसु और उद्योग मंत्री शशि पांजा की बेटी पूजा पांजा को भी युवा प्रदेश कमेटी में जगह मिली है।

कृषि मंत्री शोभनदेव चटर्जी के बेटे सायनदेव चटर्जी को महसचिव पद मिला है। इसी तरह से TMC नेता संजय बक्शी के बेटे सौम्य को पदभार दिया गया है।