गुजरात में पुल गिरने की घटना की हो जांच : गहलोत

हादसे की गुजरात सरकार करें निष्पक्ष जांच कर

265

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना की गुजरात सरकार को जांच करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।

गहलोत ने रविवार की रात सिरोही में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना बहुत दुखद एवं बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार को निष्पक्ष जांच कर पता करना चाहिए कि कुछ दिन पूर्व ही रिनोवेशन के बाद खुला पुल किन परिस्थितियों एवं कैसे गिर गया।

गहलोत ने कहा कि घटना की जांच हो ताकि दोषियों को सजा हो। उन्होंने कहा कि पहले घायलों की परवाह करें और उनको बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। मृतकों के परिजनों को संबल एवं दिलासा दिलाये जाने का काम होना चाहिए।

इसे भी पढ़ेः गुजरात मोरबी हादसाः प. बंगाल की सीएम ममता जताया शोक