जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना की गुजरात सरकार को जांच करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
गहलोत ने रविवार की रात सिरोही में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना बहुत दुखद एवं बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार को निष्पक्ष जांच कर पता करना चाहिए कि कुछ दिन पूर्व ही रिनोवेशन के बाद खुला पुल किन परिस्थितियों एवं कैसे गिर गया।
मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं राहत व बचाव कार्यों में लगे दल के सदस्यों को तमाम लोगों की जान बचाने के लिए दी गई उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया। pic.twitter.com/hF2ZHN4zLm
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 31, 2022
गहलोत ने कहा कि घटना की जांच हो ताकि दोषियों को सजा हो। उन्होंने कहा कि पहले घायलों की परवाह करें और उनको बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। मृतकों के परिजनों को संबल एवं दिलासा दिलाये जाने का काम होना चाहिए।
मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली। राहत एवं बचाव का काम अभी भी जारी है। इस हादसे की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए एवं दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। pic.twitter.com/EESi9DcZ97
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 31, 2022
इसे भी पढ़ेः गुजरात मोरबी हादसाः प. बंगाल की सीएम ममता जताया शोक