बरहरवा : बीएस के महाविद्यालय में मंगलवार को एनएसयूआई के जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग रफत हुसैन व प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया विभाग थॉमस रॉबर्ट की मौजूदगी में परीक्षा में रुपये लेने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान तालाबंदी करते हुए प्राचार्य का घेराव किया गया। मालूम हो कि पूर्व में प्रोफेसर बलवंत सिंह द्वारा छात्रों से पैसे लेने के दो-तीन मामले सामने आ चुके हैं। जिसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध करता रहा है, लेकिन कॉलेज प्रशासन गोल-मोल बात कर मामले को ठंडे बस्ते में डालता रहा है। इस दौरान थॉमस रॉबर्ट ने कहा कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों से इस बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने स्तर से इसकी जांच की। इस दौरान प्रोफेसर बलवंत सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कॉलेज परिसर में छात्रों से पैसे की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : दलित युवक का शव बरामद, गांव के लोगों ने जताई हत्या की आशंका
जैसे स्कूल एक मंदिर के समान होता है वैसे ही एक शिक्षक भगवान के समान होता है। परंतु बलवंत सिंह जैसे कुछ लोग शिक्षक के रूप में भक्षक का काम करते हैं। वे गरीब छात्रों को धमकाते हैं और पैसे की मांग करते हैं। लेकिन एनएसयूआई का एक-एक कार्यकर्ता महाविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला संयोजक रफत हुसैन ने बताया कि प्राचार्य की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित की गई है जो दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्राचार्य को भेजेगी। अगर इस भ्रष्ट तंत्र का खात्मा नहीं हुआ तो एनएसयूआई व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी। मौके पर कॉलेज इकाई के अध्यक्ष श्याम कुमार, उपाध्यक्ष आर्यन शेख, महासचिव सोयेब अख्तर, सचिव ईमादुर रहमान, सक्रिय सदस्य जामील अख्तर, फहद, अफजल अंसारी, अरबाज अंसारी, अभिषेक, अब्दुल कलाम, शोएब अख्तर, तोसिफ हासिम एवं कॉलेज छात्र मौजूद थे।