IPS-WBPS अधिकारियों के तबादले

राज्य पुलिस विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया

82

कोलकाताः राज्य में तबादलों का दौर जारी है। बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले (IPS Transfer 2022) की जा रही है। वहीं, अगले साल चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य सरकार द्वारा सोमवार देर शाम अचानक आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए।

इनमें 40 आईपीएस अधिकारी सहित 6 डब्ल्यूबीपीएस स्तर के अधिकारियों को नवीन पदस्थापना  सौंपी गई है।

राज्य पुलिस विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जारी आदेश के तहत आईपीएस कुणाल अग्रवाल को 2nd बटालियन के डीआईजी के पद से हटाकर ट्रेनिंग का डीआईजी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा राठौर अमित कुमार भारत को स्पेशल आर्म्ड पुलिस में आठवीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के पद से हटाकर तीसरी बटालियन का कमांडिंग ऑफिसर बनाया गया है।

साथ ही हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट में सेंट्रल जोन जोन के डीसी रहे आईपीएस के कानन को राणाघाट पुलिस डिस्ट्रिक्ट का एसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इस्लामपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट के एसपी आईपीएस सचिन को भी उनके पद से हटाया गया। उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्पेशल सुपरिटेंडेंट बनाकर भेजा गया है।

इसे भी पढ़ेंः लव जिहाद के तहत दिल्ली में हुई श्रद्धा की हत्या : गिरिराज सिंह

जलपाईगुड़ी के डीएसपी देवश्री दत्ता को सीआईडी में स्पेशल सुपरिटेंडेंट के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि आईपीएस अतुल वी को कोलकाता पुलिस केस आउट डिवीजन में डीसी ट्रैफिक के पद से हटाया गया। उन्हें कोलकाता साइबरक्राइम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा 6 डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों को भी नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जिसमें शांति दास को सीआईडी के एडिशनल स्पेशल सुप्रिडेंट के पद से हटाया गया।

उन्हें वेस्ट बंगाल हुमन राइट कमिशन का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा तन में सरकार को मुर्शिदाबाद के एडिशनल एसपी के पद से हटाया गया है। उन्हें रायगंज पुलिस जिले में एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है।