देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो मामले दर्ज

215.47 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं

103

नई दिल्ली:  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से दो और मरीजों की जान चली गयी। इससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,535 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने बुधवार को बताया कि सुबह 7 बजे तक 215.47 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे कोरोना महामारी संक्रमण के 501 नये मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 856 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,28,580 हो गयी हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ेंः पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,252 लोग हुए स्वस्थ

सक्रिय मामलों की दर 0.2 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है और इसी अवधि में चार राज्यों, दो केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।

केरल में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 मामले घटे हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,208 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,50,886 हो गई है।

राहत की बात यह रही कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 71,431 पर बरकरार है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 44 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 918 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,85,308 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,401 पर स्थिर है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 45 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,719 रह गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 40,28,467 हो गयी है और इसी अवधि में मृतकों की संख्या 40,302 है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चार मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 204 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 21,04,090 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23,631 है।