कोलकाताः बाइक दुर्घटना में 2 युवकों की मौत

मोटरसाइकिल तेज गति से लॉरी से जा टकरायी

75

कोलकाता : बाइक की हाई स्पीड ने महानगर में फिर 2 युवकों की जिंदगी छीन ली। हाई स्पीड में बाइक चला रहे दोनों युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गई।

कोलकाता पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम सौरभ मंडल (24) और कुशल देव (22) हैं। सौरव  प्रिंस अनवर शाह रोड और कुशल कस्बा निवासी बताया जा रहा है।
यह घटना सोनारपुर थाने के नरेंद्रपुर मिशन गेट इलाके के पास घटी। बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही बाइक आगे की एक लॉरी से टकरा गई।
बाइक पर बैठे दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना के मामले ने फिर एक बार यातायात सुरक्षा और लोगों की जागरूकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
 मामले में दो बातें सामने आई हैं। एक तो बाइक हाईस्पीड में थी और दूसरा उन दोनों के सिर पर हेलमेट नहीं था।
सौरव और कुशल उस रात आनंदपुर थाना क्षेत्र में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों बरूईपुर स्थित उसके घर पर मौजूद एक दोस्त को छोड़ने आए थे। उसके बाद वापस लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस कुशल-सौरव के अन्य दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मोटरसाइकिल तेज गति से लॉरी से जा टकरायी। बाइक पर सवार दोनों युवक जख्मी हालत में सड़क पर गिर गए। उसके बाद स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए।
वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्भाग्य की बात थी कि दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था।
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वे बरूईपुर में किस दोस्त के घर गए थे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।