आखिर पाकिस्तान अपनी हरकतों से कब बाज़ आएगा

ड्रोन से घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम

154

चंडीगढ़। यह बात तो साफ हो गई है कि पाकिस्तान कभी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा और ऐसा ही आज भी हुआ दरअसल पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से पिछले 24 घंटे में पहले ड्रोन से घुसपैठ करने की कोशिश की गई और फिर बड़ी मात्रा में ड्रग्स की स्मगलिंग करने का प्रयास किया गया।  लेकिन बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने दोनों ही घटनाओं को नाकाम कर दिखाया।

यह भी पढ़े : Coronavirus In UP: कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट, एयरपोर्ट पर होगी निगरानी

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश हुई है। लेकिन हुआ कुछ और ही वो कहते हैं ना जैसी करनी वैसी भरनी…जी हां बीएसएफ के काउंटर-ड्रोन तकनीक के चलते ये ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में ही जा गिरा।

हालांकि पाकिस्तान किस कारण से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था ये अब तक साफ नहीं हुआ है लेकिन सुबह के वक्त बीएसएफ के जवानों ने देखा कि एक ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में गिरा पड़ा है। धुंध और कम विजिबिलिटी के कारण इस ड्रोन की तस्वीर साफ से नहीं आ पाई। इसके बाद में पाक-रेंजर्स (पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बल) के जवान गिरे हुए ड्रोन को उठाकर अपने साथ ले गए।

गौरतलब है कि बीएसएफ के मुताबिक  दूसरी घटना पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के फाजिल्का सेक्टर की है जहां रात 1.50 पर यह घटना घटी, जब तारबंदी के दोनों तरफ संदिग्ध तस्करों की हलचल हुई। तब ड्यूटी पर अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने तुरंत पाकिस्तानी सीमा की तरफ मौजूद तस्करों पर फायरिंग की। लेकिन धुंध का फायदा उठाकर पाकिस्तानी स्मगलर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।