बीरभूम, सूत्रकार : हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के विभिन्न जिलों से आधार कार्ड निष्क्रिय होने की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने रविवार को सिउड़ी में सार्वजनिक बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को इस संबंध में शिकायतों को दर्ज कराने के लिए आम लोगों के लिए एक पोर्टल बनाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने यह एलान किया है कि बंगाल में अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं होगा, तो भी उसको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले कई लोगों के आधार कार्ड को निष्क्रिय कर दिया है। उनके इस कदम से राज्य के कई लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि आप लोगों को मैं सावधान कर रही हूं, क्योंकि भाजपा की केंद्र सरकार आधार को निष्क्रिय कर रही है। यह काम उन्होंने बंगाल के कई जिलों में कर दिया है। वह ऐसा लोकसभा चुनाव की वजह से कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि आधार कार्ड को निष्क्रिय कर आपको लक्ष्मी योजना के लाभ से दूर कर दें। हमने भी यह ठान रखा है कि हम योजनाओं का लाभ देते रहेंगे। आपके पास आधार नहीं होगा फिर भी आपको लाभ मिलता रहेगा। हम एक भी लाभार्थी को छूटने नहीं देंगे।
ममता ने कहा कि जमालपुर में 50 लोगों का आधार लिंक काटा गया है। बर्दवान, बीरभूम, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व उत्तर बंगाल में आधार कार्ड रद्द किए गए हैं। मैं बंगाल के लोगों से कहूंगी, डरो मत।
यूसीसी पर सवाल
ममता ने केंद्र सरकार पर यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के मुद्दे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो (बीजेपी) यूसीसी लाना चाहते हैं। आप बताइए क्या हिंदुओं में जैसे शादी होती है वैसे मुसलमानों, आदिवासियों, सिख, ईसाइयों में होती है? हर जाति का अपना अधिकार, अपनी पद्धति है। वे एक राष्ट्र, एक चुनाव करना चाहते हैं तो क्या इसका मतलब राष्ट्रपति शासन है? हम लड़ेंगे। उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों का भी समर्थन किया। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसानों के विरोध को सलाम करती हूं।
मैंने कराई शिबू की गिरफ्तारी
सीएम ने कहा कि उनके निर्देश पर शिबू की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि किसी भी इंसान पर अत्याचार होता है तो हमारी सरकार कार्रवाई करती है। मैंने जो कहा वह किया। उन्होंने भाजाप पर बरसते हुए कहा कि भाजपा पूरे देश में झगड़ा लागाना चाहती है। कभी हिंदु-मिस्लिम से तो कभी दूसरे समुदाय से।