CM ममता बनर्जी 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगी मेघालय

वे वहां 12-14 दिसंबर तक रहेंगी

कोलकाताः असम और मेघालय सीमा पर गोलीबारी के बाद अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दो दिवसीय यात्रा पर मेघालय जाएंगी। वे वहां 12-14 दिसंबर तक रहेंगी।

इसके पहले पांच दिसंबर को वे दिल्‍ली जाएंगी। वे वहां जी-20 शिखर वार्ता में तृणमूल कांग्रेस की अध्‍यक्ष के रुप में भाग लेंगी।

इसे भी पढ़ेंः  ममता ने कहा कि बात कोर्ट तक जा रही है, इसलिए शिक्षक नियुक्ति अटकी

बता दें कि, दो दिन पहले ही असम और मेघालय की सीमा पर गोलीबारी हुई है, जिसमें असम का एक वनकर्मी सहित मेघालय के पांच लोगों की मौत हो गई है।

सीएम बनर्जी ने असम-मेघालय सीाम पर मुकरोह जिला में हिंसा पर इस पर दुख जताया था। जबकि उनके भतीजे और तृणमूल के राष्‍ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उकसाने वाला बयान दिया था।

उन्‍होंने हिंसा पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह मेघालय सरकार की अक्षमता को दर्शाता है।

 

#cm mamta banerjeeabhishek banerjeeAssam and MeghalayaFiring on the border of Assam and MeghalayaTrinamool National General Secretaryअसम और मेघालयअसम और मेघालय की सीमा पर गोलीबारीतृणमूल के राष्‍ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जीसीएम ममता बनर्जी