बंगाल में नदी कटाव पर केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी राज्य सरकार

विधानसभा में तृणमूल परिषदीय मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से की बात

122

कोलकाताः प.बंगाल सरकारी ओर से राज्य में नदी कटाव पर केंद्र सरकार को लिखित सर्वदलीय प्रस्ताव भेजा जायेगा लेकिन बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के प्रस्ताव को देखने के बाद ही बीजेपी परिषद दल निर्णय लेगा। इसे लेकर उन्होंने तृणमूल के परिषदीय मंत्री शोभनदेव चटर्जी से फोन पर बातचीत भी की।

नेता प्रतिपक्ष राज्य सरकार द्वारा केंद्र को भेजे जाने वाले लिखित प्रस्ताव देखना चाहते हैं। इस पर परिषदीय मंत्री ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी अभी दिल्ली दौरे पर हैं। उनके लौटने के बाद सरकारी प्रस्ताव को विरोधी दल के पास भेजा जायेगा। शोभनदेव ने बताया कि उन्हें शुभेंदु ने यह प्रस्ताव दिया है कि बीजेपी परिषदीय दल सरकारी प्रस्ताव को देखने के 24 घंटे के भीतर राज्य को अपना निर्णय बता देगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा का शीतकालीन शत्र के अंतिम दिन नदी कटाव पर परिषदीय मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने एक प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने बताया था कि प्रदेश में नदी कटाव की समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार विपक्ष को साथ में लेकर केंद्र को प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहयी है।

वहीं, जवाब में विपक्षी बीजेपी परिषदीय दल की ओर से मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा ने राज्य सरकरा के प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष से चर्चा करने बाद इस मामले में फैसले लिया जायेगा। बाद में नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लिखित प्रस्ताव मिलने के बाद मामले पर फैसला लिया जायेगा।

इसे भी पढ़ेः Calcutta Medical College: छात्र चुनाव को लेकर छात्रों का प्रदर्शन और घेराव

आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से बातचीत करने का दायित्व राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चटर्जी को दिया गया है। उसे मुताबिक उन्होंने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष से बातचीत की। बीजेपी परिषदीय पार्टी के सूत्रों के मुताबिक जितनी जल्दी राज्य उन्हें लिखित प्रस्ताव भेजेगा, उतनी ही जल्दी वे इस पर फैसला ले सकेंगे।

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार के इस प्रतिनिधिमंडल में 12 लोगों को रखने का फैसला किया गया है। जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी के 7 विधायक और विपक्ष के 5 विधायक होंगे लेकिन सब कुछ बीजेपी परिषदीय दल के फैसले पर निर्भर करता है।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो, विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी के साथ नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की मुलाकात के बाद बीजेपी में जो परिस्थिति पैदा हुई है उससे बीजेपी सरकारी प्रस्ताव का कितना समर्थन करेगी, इस पर फिलहाल संदेह है।