अणुब्रत को नहीं मिली जमानत, 9 दिसंबर तक रहेंगे जेल हिरासत में 

अणुब्रत को दिल्ली ले जाने के लिए ईडी ने याचिका दायर की थी

107

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में आरोपी तृणमूल नेता अणुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को एक बार फिर कोर्ट ने 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया है. अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी वहीं तब तक अणुब्रत आसनसोल जेल में ही रहना होगा।

कोर्ट की ओर से जब पूछा गया कि क्या अणुब्रत तकुछ बोलना चाहते है तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं बोलना है। कोर्ट के फैसले का मैं सम्मान करता हूं।

वहीं दूसरी ओर, अणुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए ईडी ने  दायर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिकाकी थी। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अणुब्रत मंडल को 1 दिसंबर तक ईडी दिल्ली लेकर नहीं जा सकती है।

सहगल हुसैन के सामने अणुब्रत मंडल से ईडी कर सकती है पूछताछ

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा में CM ममता से मिलने पहुंचे शुभेंदू

ईडी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आने के बाद सहगल हुसैन के सामने अणुब्रत मंडल को बिठाकर उनसे पूछताछ की जा सकती है। केंद्रीय जांच एजेंसी का मानना ​​है कि गौ तस्करी के मामले में बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान संपत्ति और बैंक में जमा बड़ी रकम भी मिली है। इस बारे में ईडी अणुब्रत से पूछताछ करना चाहती है। हालांकि कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर ईडी को झटका दिया है.