हल्दिया के 2 गांवों में आजादी के 75 साल बाद पहुंची बिजली

बिजली पहुंचते ही लोगों में काफी खुशी देखी गयी

144

हल्दियाः आजादी के 75 साल बाद हल्दिया के 2 गांवों में नये वर्ष के पहले दिन बिजली आपूर्ति की गयी। इन दोनों गांवों का नाम सौतांचक और विष्णुरामचक है।

इन दोनों गांवों में बिजली पहुंचते ही लोगों में काफी खुशी देखी गयी। दिन में बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लाया गया था। उसके पहुंचते ही सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा पूजा की गई।

उसके बाद देर शाम को सबसे पहले अरविंद मंडल के घर में बिजली आपूर्ति हुई। उसके बाद लोगों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया। जमकर आतिशबाजी की गयी। उसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं। लोगों में मिठाईयां बांटी गयीं। खुशी में लोगों ने जमकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के समर्थन में नारे लगाए।

इसे भी पढ़ेंः सीएम ममता बनर्जी ने शुरू किया ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान

इसके साथ ही उन लोगों ने बिजली मंत्री अरूप विश्वास को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि कुणाल घोष कुछ दिनों पहले जिले के दौरे पर थे। इस दौरान जब वे एक चाय की दुकान पर बैठे थे तो कुछ लोगों ने कहा था कि 75 साल बाद भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है।

उसके बाद कुणाल घोष तत्परता दिखाते हुए इस बात की सूचना राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिजली मंत्री अरूप विश्वास को दी। बिजली मंत्री ने विभाग के लोगों को तुरंत सर्वे करने का आदेश दिया। सर्वे रिपोर्ट जमा होने के बाद इन दोनों गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए काम शुरु की गयी।