भोपाल में टेंट हाउस में आग लगी, हताहत नहीं

लाखों रुपये के सामान का हुआ नुकसान

110

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की सुबह एक टेंट हाउस में आग लग गई। जिससे इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना के बारे में पुलिस निरीक्षक एस एस चौहान ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। आग संभवत: एक जलते पटाखे के कारण लगी, जो अवधपुरी इलाके में स्थित टेंट हाउस पर गिरा।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोग छठ पर्व मना रहे थे। शादय किसी ने टेंट हाउस के पास पटाखा जला दिया होगा।

चौहान ने कहा कि आग सुबह करीब सात बजे लगी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल इंजन ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि घनी आबादी वाले इलाके में टेंट हाउस अवैध रुप से बनाया गया था। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से करीब 50 से 100 मीटर दूरी पर रिहाइशी इलाका है। टेंट हाउस के मालिक को करीब पांच लाख रुपये के सामान का नुकसान होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ेः मध्य प्रदेश में 1.5 करोड़ रुपये की मादक पदार्थ जब्त