पालीताणाः पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भावनगर ज़िले के पालीताणा में सोमवार को कहा कि गुजरात विकसित, समृद्ध बनेगा और नई ऊंचाइयों को पार करेगा।
मोदी ने यहां गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारा गुजरात विकसित गुजरात बने, हमारा गुजरात समृद्ध बने और हमारा गुजरात नई ऊंचाइयों को पार करे, उसका निर्णय करने का चुनाव है। आजादी के 75 वर्ष पूरे हुए।
अब तो जो कुछ करना है, सब 25 वर्षों में कर ही देना होगा। गुजरात का मतदाता समझदार हैं। कच्छ हो, काठियावाड़ हो, दक्षिण गुजरात हो, आदिवासी इलाका हो, समुद्र किनारा हो, मछुआरे हों, जहां जा रहा हूं, वहां से एक ही आवाज, एक ही मंत्र सुनने को मिल रहा है, फिर एक बार, फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम ने कहा कि लोगों के मन में बार-बार बीजेपी सरकार लाने का मन इसलिए होता है। यहां जो बुजुर्ग बैठे हैं, उन्हें मालूम है, पहले कैसे इस देश को बांटने के प्रयत्न होते थे। जब देश की एकता की, जोड़ने की बात आयी तो सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता के लिए रियासतों को एक करने का बीड़ा उठाया।
उनको सफलता मिली, उसका कारण एक मेरा भावनगर, एक मेरे महाराज कृष्ण कुमार सिंह, मेरे गोहिलवाड़ उन्होंने देश के बारे में सोचा और इस राजपाट को देश की एकता के लिए मां भारती के चरणों में समर्पित कर दिया। जो भावनगर ने शुरुआत की सारे हिंदुस्तान को उसके पीछे चलना पड़ा।
इसे भी पढ़ेः Supreme Court ने कॉलेजियम के अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में केंद्र की देरी पर जताई नाराजगी
उन्होंने कहा कि पालीताणा ने आज अपना रंग रखा है। आज मैं सूरत से आ रहा हूं। कल शाम सूरत में मेरी सभा थी। मुझे एयरपोर्ट से लगभग 30 किलोमीटर दूर सूरत जाना था। आश्चर्य की बात थी कि सारा सूरत रोड़ पर उतर आया था।
वहां का जो दृश्य मैंने देखा है, जनसागर के बीच मेरा कॉनवॉय नाव की तरह जा रहा था। अद्भुत उत्साह, उमंग मेरे हृदय को स्पर्श करने वाले दृश्य थे और आज यहां पालीताणा में आने पर भी ऐसा ही उमंग, उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे भावनगर, सौराष्ट्र और सूरत ने एक ही स्वर निश्चित कर दिया है।