FIFA WORLD CUP 2022 : दो बड़े उलटफेर के साथ खत्म हुआ राउंड 32

कैमरून से हारा ब्राजील

160

लुसैल : फूटबाल विश्व कप 2022 ( FIFA World Cup 2022) का राउंड 32 खत्म हो चुका है। प्री क्वार्टर फाइनल (Round 16) भी आज से शुरू हो जाएगा। लेकिन यह विश्व कप जितना उलटफेर वाला रहा है उतना शायद ही कोई विश्व कप हो और उलटफेर का क्रम राउंड 32 के अंतिम दिन भी जारी रहा । जहां एक बार फिर कोरिया ने सबको चौकाते हुए पूर्तगाल को 2-1 से मात देते हुए राउंड 16 के लिए क्वालिफाई किया । हालांकि, इस हार से पुर्तगाल को कोई नुकसान नहीं हुआ। टीम दो मैच जीतकर पहले ही राउंड ऑफ-16 में जगह बना चुकी है।

इसे भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: बड़ा उलटफेर, फीफा विश्व कप में जापान ने स्पेन को हराया

उरूग्वे बाहर
दूसरी तरफ उरूग्वे ने घाना को 2-0 से हाराया इसके बावजूद वो फीफा विश्व कप के राउंड 16 में जगह बनाने में नाकामयाब रहा ।

कैमरून से हारा ब्राजील
इसके अलावा एक और मैच में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब 5 बार की विश्व कप विजेता टीम ब्राजील (Brasil) कैमरून जैसी छोटी टीम के सामने हार गई । इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में किए गए गोल की बदौलत कैमरून ने ब्राजील (Brasil) को 1-0 से पराजित करके उसे पिछले 24 वर्षों में विश्व कप फुटबॉल ( FIFA World Cup 2022) के ग्रुप चरण में पहली हार का स्वाद चखाया लेकिन इसके बावजूद पांच बार का चैंपियन ग्रुप जी में शीर्ष पर रहकर नॉकआउट चरण में पहुंचा।

रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरा था ब्राजील
कैमरून की तरफ से अबूबकर ने ब्राज़ील (Brasil) के गोलकीपर एंडरसन हो छकाकर हैडर से गोल किया । ब्राजील इस मैच में अपने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरा था। उसने 1998 फ्रांस में नार्वे के हाथों 2-1 से हार के बाद ग्रुप चरण में लगातार 17 मैच जीते थे। यह उसकी विश्वकप में ग्रुप चरण के पिछले 29 मैचों में पहली हार है।