चंद्रचूड़ के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

चंद्रचूड़ को भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में 9 को लेंगे शपथ

246

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उस याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया, जिसमें वरिष्ठतम न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को प्रधान न्यायाधीश के रूप में 9 नवंबर को शपथ लेने से रोकने का अनुरोध किया गया है।

जब एक वकील ने बृहस्पतिवार को सुनवाई के लिए इस मामले का जिक्र किया, तो प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि वह बृहस्पतिवार के बजाय अपराह्न पौने एक बजे याचिका पर सुनवाई करेगी।

न्यायमूर्ति ललित ने कहा कि मेरे भाई (न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट) और बहन (न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी) के लिए मामले से जुड़े दस्तावेज लाए जाएं। हम आज अपराह्न पौने एक बजे के लिए मामले को सूचीबद्ध करेंगे।

नामित प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ को 9 नवंबर को भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेनी है।

इसे भी पढ़ेः किसानों को निशाना बना रही बीजेपी: गोपाल राय