त्रिपुरा में ब्रू शरणार्थियों को 8 दिसंबर तक मतदाता सूची से जुड़ने का फरमान

त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं

137

अगरतला: त्रिपुरा के निर्वाचन विभाग ने राज्य के राहत शिविरों में रह रहे ब्रू शरणार्थियों से अपील की है कि वह पुनर्वास गांवों में जाएं और मतदाता सूची में विशेष संशोधन के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के वास्ते मतदाता सूची में विशेष संशोधन आठ दिसंबर को समाप्त होने वाला है। गौरतलब है कि, त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मुख्यमंत्री माणिक साहा और उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने बुधवार को ब्रू शरणार्थियों के पुनर्वास की प्रगति पर एक विशेष समीक्षा बैठक की, जहां मुख्यमंत्री ने ब्रू नेताओं से मतदाता सूची में शामिल होने का लाभ प्राप्त करने के लिए पुनर्वास गांव में जाने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ेंः गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 : बीजेपी ने की अपने 160 उम्मीदवारों की घोषणा

अधिकारी ने साहा के हवाले से कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से ब्रू नेताओं से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि राहत शिविरों में अब भी रहने वाले बाकी सभी ब्रू शरणार्थी राज्य द्वारा चिह्नित 12 निर्धारित स्थानों में रहने चले जाएं।

साहा ने कहा कि प्रशासन जनवरी 2020 में हस्ताक्षरित समझौते के तहत ब्रू शरणार्थियों के नए स्थानों पर स्थानांतरित होने पर उन्हें सभी संभव मदद देने के लिए तैयार है।

चुनाव विभाग ने लगभग 6,300 परिवारों के 20 हजार ब्रू मतदाताओं को नामांकित करने का लक्ष्य रखा है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुभाष बंधोपाध्याय ने कहा कि त्रिपुरा में कुल 7,165 ब्रू लोगों के नाम पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि शेष के राज्य की मतदाता सूची में दर्ज होने की उम्मीद है।

उन्ह‍ोंने कहा कि हमने बैठक में मौजूद ब्रू नेताओं से आग्रह किया कि वह निर्दिष्ट पुनर्वास गांवों में जाएं और मतदाता सूची में संशोधन के दौरान अपना नाम दर्ज करवाएं। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो वह आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के अधिकार से वंचित हो जाएंगे।