मध्य प्रदेश में 1.5 करोड़ रुपये की मादक पदार्थ जब्त

मणिपुर से लायी जा रही थी स्मैक

मंदसौरः मध्य प्रदेश पुलिस ने मंदसौर जिले में लहसुन से लदे ट्रक में छिपायी गई करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की 1.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की। इस मामले में पुलिस ने दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ मणिपुर से लायी गई थी और उसे राजस्थान ले जाया जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अभियान चलाया गया।

पिपलिया मंडी थाने के प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने गुडभेली रोड पर एक ट्रक को रोका और प्लास्टिक के एक थैले में रखा 1.5 किलोग्राम स्मैक बरामद किया। इस थैले को ट्रक में एक गुप्त जगह छिपाया गया था।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले भगवती लाल (37) और छोटे खान (26) के तौर पर पहचाने गए दो अंतर राज्यीय तस्करों को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्मैक इंफाल (मणिपुर) से लाए थे और प्रतापगढ़ ले जा रहे थे। चौधरी ने बताया कि मामले में आगे जांच जारी है।

इसे भी पढ़ेः कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के विरुद्ध चार्जशीट

madhya pradesh latestmadhya pradesh newsmadhya pradesh news aaj kimadhya pradesh samachar