आग्नेयास्त्रों के साथ STF के हत्थे चढ़ा तस्कर

राज्य में कोई सुरक्षित नहीं हैः अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता : दमदम कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन से राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने को मंगलवार की सुबह  एक और कामयाबी हाथ लगी है।

एसटीएफ के अधिकारियोंं ने एक बार फिर एक कुख्यात तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान तपन साहा (55) के तौर पर हुई है। वह हथियारों का सप्लाई किया करता था।

 

मूल रूप से उत्तर 24 परगना के हाबरा थाना अंतर्गत मनसा बाड़ी के रहने वाले तपन के पास से दो 7 एमएम की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो इंप्रोवाइज्ड सिंगल शटर आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं। वह कुख्यात हथियार तस्कर है। पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी।

इसे भी पढ़ेंः कोलकाता STF के हत्थे चढ़ा अलकायदा का आतंकी

गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ दमदम राजकीय रेल पुलिस(Dum Dum Government Railway Police)  (जीआरपी) में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पास आग्नेयास्त्र कहां से आये और कहां-कहां उनकी तस्करी करने वाला था।

 

इस मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं रह गया है। प्रतिदिन एसटीएफ किसी को म किसी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर रही है।

उन्होंने कहा कि यहां की सरकार के कारण पश्चिम बंगाल आतंकवादियों का गढ़ बनता जा रहा है।

DIG Deep Narayan GoswamiDum Dum Cantonment Railway StationDum Dum Government Railway Policelatest news of kolktanews of stfstf newsstf one more arrestedकोलकाता की खबरडीआईजी दीप नारायण गोस्वामीदमदम कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशनदमदम राजकीय रेल पुलिसहाबरा थाना अंतर्गत मनसा बाड़ी